Sandeep Maheshwari
इसी लिस्ट में एक नाम Sandeep Maheshwari जी का भी आता है। संदीप माहेश्वरी युवाओं के लिए प्रेरक और आज का सबसे प्रासंगिक नाम है। आज हम आपको संदीप माहेश्वरी की सफलता की कहानी और उनके जीवन परिचय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे
Who is Sandeep Maheshwari (कौन हैं संदीप माहेश्वरी)
संदीप माहेश्वरी भारत के मशहूर उद्यमी और मोटिवेशनल स्पीकर तथा इमेज बाजार के चीफ एग्जीक्यूटिव और संस्थापक हैं। साथ ही इनका एक मशहूर You Tuber भी हैं इनके You Tube Channel पर 2.6 Crore से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इनके यूट्यूब चैनल का नाम Sandeep Maheshwari है।संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय (Sandeep Maheshwari Biography)
संदीप का जन्म 28 सितंबर 1980 को दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था हुआ। उनके पिता का ऐल्युमिनियम का बिज़नेस था। संदीप बचपन से ही खुशमिजाज और शरारती थे। साथ ही वो पढ़ने में भी अच्छे थे और हमेशा अच्छे नंबरों से पास होते थे। जब संदीप टेंथ क्लास में थे तभी उनके पिता का बिज़नेस बंद हो गया, जिसकी वजह से सारी जिम्मेदारियां उनके ऊपर आ गई। और परिवार की मदद करने के लिए। और छोटे मोटे काम करना शुरू कर दिया। वो सुबह शाम PCO में काम करते थे। और यहीं से उन्होंने अपने परिवार की मदद करनी भी शुरू कर दी। जब मैं ग्यारहवीं क्लास में आये तब उन्हें नेहा नाम की एक लड़की से प्यार हो गया, जिनसे आगे चलकर संदीप ने शादी कर ली। पर जब संदीप ने 12वीं पास की तब उन्हें पैसे कमाने की इच्छा होने लगी । इसलिए उन्होंने कई काम करने शुरू कर दीये। जैसे कि उन्होंने कई घरेलू सामान बेचना शुरू किये और इसी पैसे से ही वो अपने घर की भी मदद किया करते थे।पढ़ाई और मॉडलिंग (Studies and Modeling)
संदीप ने किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम करने की शुरुआत की जहाँ वो मॉडलिग भी किया करते थे और वहीं उन्हें फोटोग्राफी का भी शौक होने लगा। फोटोग्राफी और मोडलिंग में ज्यादा मज़ा आने लगा पर परिवार की फाइनैंशल प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने कॉलेज पूरा नहीं किया और 2 साल में ही छोड़ दिया। फिर उन्होंने मोडलिंग शुरू की पर वो ये महसूस कर पा रहे थे की मॉडल्स को अच्छा मुकाम नहीं मिल रहा था। इसलिए उन्होंने मोडलिंग छोड़ दी
संदीप ने और भी कई काम किये (Sandeep Did Many Other Things)
मोडलिंग छोड़ने के बाद मैश ऑडियो विज़ुअल स्नैप नाम की कंपनी खोली जिसमें वो लोगों का पोर्टफोलियों बनाते थे। पर ये सोच भी उनकी नाकाम रही और वो कंपनी कुछ ही महीनों में बंद हो गई। संदीप ने घर के हालात संभालने के लिए एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी ज्वॉइन की पर वो उसमें भी ज्यादा समय तक काम नहीं कर पाये। तो आखिर में उन्होंने वो कंपनी भी छोड़ दी। और 2002 में तीन दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने फिर से एक कंपनी खोली पर वो भी छह महीनों में बंद हो गई। पर उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी असफलताओं के अनुभव को लोगों के साथ शेयर करते हुए एक किताब लिखी। पर वो भी कामयाब नहीं हो पाई।
संदीप माहेश्वरी की फोटोग्राफी (Sandeep Maheshwari's Photography)
अभी भी उन्होंने हार नहीं मानी? और उन्होंने फिर से कैमरा उठा लिया। और अकेले ही तस्वीर खींचना शुरू कर दिया। वो किसी की भी तस्वीर खींचते थे और अपना गुज़ारा कर लेते थे। और 2003 में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 10:45 घंटे में122 मॉडल्स के 10,000 फोटोशूट किये।
और इस कला को अब उन्होंने बढ़ाने के लिए एक वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया।
इमेज बाजार की स्थापना (Image Bazaar)
2006 में इमेज बाज़ार नाम की वेबसाइट बनायीं। पर शुरुआती दिनों में इसका विकास उतना नहीं हुआ जितना वो सोच रहे थे जिसकी वजह से संदीप ने पूरी जान इसमें लगाई और वेबसाइट में कुछ बदलाव किए और इसके बाद से ही संदीप ने कभी पलटकर नहीं देखा और ऊंचाईयों को छूना शुरू कर दिया और वेबसाइट बढ़ती गयी। और अंत में संदीप ने अपनी नाकामियों को सबके सामने रखा और लोगों को एक मार्गदर्शक देना शुरू किया। आज Sandeep Maheshwari भारत के मशहूर Motivational Speakers में से एक हैं।
FAQ
Q1.संदीप महेश्वरी 1 महीने में कितना कमाते हैं ?
A.संदीप माहेश्वरी 1 महीने में लगभग 5000000 रूपए तक कमा लेते हैं।
Q2.संदीप माहेश्वरी के कितने बच्चे हैं?
A.संदीप माहेश्वरी के 2 बच्चे हैं।
Q3.संदीप माहेश्वरी की पत्नी का क्या नाम है?
A.संदीप माहेश्वरी की पत्नी का नाम नेहा माहेश्वरी है।
Q4.संदीप माहेश्वरी के पिता का नाम क्या है?
A.संदीप माहेश्वरी के पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी है।
Q5.संदीप माहेश्वरी की माता का क्या नाम है?
A.संदीप माहेश्वरी की माता का नाम शकुन्तला रानी माहेश्वरी है।
If you have any doubts, Please let me know