Alum for Skin - फिटकरी से निखरेगा आपका चेहरा | फिटकरी के फायदे

0
फिटकरी के फायदे  - Fitkari ke Fayde

Alum for Skin - फिटकरी (Alum) पारदर्शी पत्थर के सामान दिखती है. जो की लगभग हर घर में पायी जाती है। बेहद सस्ते दाम में मिलने वाली फिटकरी हमारे लिए कई प्रकार से उपयोगी है जैसे पानी को स्वक्ष बनाने में, कट जाने पर इंफेक्शन से बचाव आदि में, फिटकरी के अन्य भी बहुत से उपयोग हैं।

फिटकरी के उपयोग से त्वचा से जुडी कई प्रकार की समस्याओं से निजात पा सकते हैं। आज हम आपको फिटकरी के फायदे (Fitkari ke Fayde) और आप फिटकरी को त्वचा से सम्बंधित समस्याओं में किस प्रकार से उपयोग कर सकते है। सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

    फिटकरी के फायदे - Fitkari ke Fayde

    फिटकरी सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। फिटकरी के उपयोग से आप अपनी त्वचा से जुडी कई समस्याओं को ठीक कर सकते है। फिटकरी के उपयोग से चहरे को चमकदार और आकर्षक बना सकते है। त्वचा से जुडी कौन कौन सी समस्याओं में फिटकरी का प्रयोग कर सकते है । इसके बारे में नीचे पढ़ें.

    ब्लैकहेड्स हटाने में फिटकरी का प्रयोग - Alum for Skin

    ब्लैकहेड्स हटाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच फिटकरी के पाउडर को 1 चम्मच गुलाबजल के साथ मिक्स करके पेस्ट बना लें. पेस्ट तैयार होने के बाद इसे ब्लैकहेड्स पर लगाएं। इसे सूखने में 10 से 15 मिनट लगेंगे। सूखने के बाद इसे ठन्डे पानी से धो लें।

    निखार बढ़ाने के लिए फिटकरी का प्रयोग - Better Complexion

    फिटकरी को पानी में डालकर उबाल लें और पानी को ठंडा हो जाने दें. इस पानी से चहरे को धोएं यह क्रिया सप्ताह में सिर्फ दो से तीन करने से चहरे का निखार बढ़ेगा और चहरे में चमक आएगी।

    झुर्रियां कम करने के लिए फिटकरी का प्रयोग - Alum for Skin

    फिटकरी में Antiaging गुण होते हैं। चहरे से झुर्रियां दूर करने के लिए फिटकरी को पानी में भिगो कर इसे चहरे पर हल्के हाथों से मलें ऐसा करने से धीरे धीरे झुर्रियां कम होने लगती है।

    दाग-धब्बे हटाने के लिए फिटकरी का प्रयोग - How to Remove Dark Circles

    बढ़ती उम्र स्ट्रेस और धूल मिट्टी के कारण चहरे पर झाइयाँ और दाग-धब्बे (Dark Circles) पड़ जाते हैं। इसे ठीक करने के लिए 1/4 चम्मच फिटकरी के पाउडर को पानी में मिलाकर आँखों को बचाते हुए Dark Circles पर लगायें। ऐसा करने से कुछ समय में झाइयाँ और दाग-धब्बे की समस्या समाप्त हो जाएगी।

    मुहासों का उपचार - How to Remove Pimple

    मुहासों के उपचार के लिए फिटकरी बहुत फायदेमंद है। फिटकरी का फेसपैक बनाकर मुहासों पर लगाने से मुहासों से राहत मिलती है। फिटकरी का फेसपैक बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच फिटकरी पाउडर लें और उसमे 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें फिर इसे मुहासों पर लगा लें 10 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें इस फेसपैक को सप्ताह में 2 से 3 बार मुहासों पर लगाये। जल्द ही आपको मुहासों से छुटकारा मिलेगा।

    पसीने की दुर्गन्ध दूर करने के लिए फिटकरी का प्रयोग - फिटकरी के फायदे

    पसीने की दुर्गन्ध दूर करने के लिए फिटकरी बहुत फायदेमंद है। कई लोगों से पसीने की दुर्गन्ध ज्यादा आती है। ऐसे लोगो को नहाने के पानी में फिटकरी का प्रयोग करना चाहिए। 1 बाल्टी पानी में 1 चम्मच फिटकरी का पाउडर डालकर नहाएं। ऐसा करने से त्वचा से जुडी कई प्रकार की समस्याएँ ठीक होती हैं।

    निष्कर्ष - Conclusion

    इसे लेख में आपको फिटकरी से जुड़े कई प्रकार के फायदों के बारे में बताया है। चहरे से जुडी कई समस्याओं में फिटकरी कारगर और फायदेमंद है। अगर आपको चहरे को चमकदार बनाना है या आप आपको मुहासों, Dark Circles, चहरे पे झुर्रियां, ब्लैकहेड्स, आदि की समस्या है। तो आप फिटकरी का प्रयोग कर सकते है। नियमित प्रयोग से आपकी समस्या निश्चित ही ठीक होगी। यदि समस्या जटिल है तो पहले चिकित्सक से सलाह लें

    फिटकरी से जुड़े सवाल

    Q: फिटकरी का पानी पीने से क्या फायदे होते है?

    A: त्वचा पर फिटकरी लगाने के बहुत से फायदे हैं साथ ही फिटकरी को गुनगुने पानी में मिलाकर सेवन करने से काली खाँसी, मुँह के छाले, सूजन तथा पेट से सम्बंधित समस्याऐ ठीक होती है।

    Q: दूध में फिटकरी डालने से क्या होता है?

    A: फिटकरी के बहुत से फायदे है.दूध में पीसी हुई फिटकरी डालकर दूध को पनीर बनाने के लिए फाड़ा जाता है। इस तरीके से बना हुआ पनीर बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

    Q: फिटकरी की तासीर क्या है?

    A: फिटकरी की तासीर गर्म होती है।

    Q: फिटकरी का गुणसूत्र क्या है?

    A: फिटकरी का रासायनिक नाम पौटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट है. तथा फिटकरी का रासायनिक सूत्र KAL(S04).12H2O है। फिटकरी को अंग्रेजी में Alum कहते हैं।


    इसे भी पढ़ें :

    Post a Comment

    0Comments

    If you have any doubts, Please let me know

    Post a Comment (0)